कोलकाता में मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर के जघन्य बलात्कार और हत्या के मामले में राहुल गांधी ने कई सवाल खड़े किए हैं। आरोपियों को बचाए जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।
आरोपियों को बचाने की कोशिश से अस्पताल, प्रशासन पर गंभीर सवाल: राहुल
- देश
- |
- 14 Aug, 2024
कोलकाता में मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर के जघन्य बलात्कार और हत्या के मामले में राहुल गांधी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मामले से निपटने के तौर-तरीकों की आलोचना की।

राहुल गांधी ने कहा है, 'इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें? निर्भया केस के बाद बने कठोर क़ानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं? हाथरस से उन्नाव, और कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर दल, हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार-विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे।'