नीट और यूजीसी नेट के मामले में कांग्रेस ने मोदी सरकार पर क़रारा हमला किया है। इसने कहा है कि देश में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं। पार्टी ने कहा कि पहले जहां नीट पेपर लीक से लाखों छात्रों का भविष्य अधर में है, वहीं अब यूजीसी-नेट की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है। राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला हुआ, जिसे नरेंद्र मोदी पूरे देश में फैला रहे हैं।