लोकसभा चुनाव में मिली क़रारी हार के बाद भी लगता है कि कांग्रेस चेतने को तैयार नहीं है। अक्टूबर-नवंबर में बेहद अहम तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है लेकिन कांग्रेस अभी तक उसका अध्यक्ष कौन होगा, यही तय नहीं कर पाई है। राहुल गाँधी जिद पर अड़े हैं कि वह पार्टी के अध्यक्ष पद पर नहीं रहेंगे, ऐसे में पार्टी ने थक-हारकर नए अध्यक्ष को चुनने का काम तेज़ कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक़, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पार्टी के नए अध्यक्ष हो सकते हैं। लेकिन इस सबके बीच क़रारी हार के बाद पस्त हो चुके कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए तो पार्टी नेतृत्व को पहल करनी ही चाहिए, वरना कैसे पार्टी प्रचंड जीत हासिल करने वाली बीजेपी का मुक़ाबला कर पाएगी।