लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लेह में पिछले हफ्ते हुई हिंसा के दौरान चार नागरिकों सहित एक पूर्व सैनिक की हत्या के मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने मंगलवार को एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी बात रखी। लद्दाख के मुद्दे पर करगिल डेमोक्रेटिक एलायंस (केडीए) ने मंगलवार को फिर कहा कि जब तक सोनम वांगचुक सहित सभी लोगों की रिहाई नहीं होती है, तब तक केडीए सरकार के साथ कोई बात नहीं करेगा।