कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मामले में कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट भी जा सकती है। हालांकि मशहूर वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने आज गुरुवार को अपनी मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि हमे उम्मीद है कि सूरत कोर्ट के त्रुटिपूर्ण फैसले को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ठीक कर देंगे। हमारे पास तमाम विकल्प हैं, हम जल्द ही बड़ी अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। आप लोग तारीख का अंदाजा मत लगाइए। सूरत सेशन कोर्ट ने आज राहुल गांधी की उस अपील को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने सजा को निलंबित करने की मांग की थी। सूरत की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मोदी उपनाम मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है।