राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान के जिस बयान को लेकर दिल्ली पुलिस ने पहले नोटिस जारी किया था, उसी मामले में अब उनके घर पर पहुँच गई है। दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई को कांग्रेस ने 'धमकाने का प्रयास' क़रार दिया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा, 'अमित शाह के संकेत के बिना दिल्ली पुलिस राहुल गांधी से पूछताछ करने के लिए उनके आवास पर नहीं पहुंच सकती।' पार्टी के वरिष्ठ नेताओं- शक्तिसिंह गोहिल और अभिषेक मनु सिंघवी के साथ राहुल के आवास पर पहुंचे गहलोत ने दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई की आलोचना की।