राहुल गाँधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़े को लेकर सस्पेंस ख़त्म कर दिया है। राहुल ने कहा है कि अब वह पार्टी के अध्यक्ष नहीं हैं। लोकसभा चुनावों में हार के बाद राहुल ने पद से इस्तीफ़ा देने की पेशकश की थी। राहुल गाँधी को अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए मनाने की वरिष्ठ नेताओं ने तमाम कोशिशें की थीं लेकिन ये सभी नाकाम हो गई। राहुल पार्टी नेताओं से साफ़ कह चुके थे कि वह किसी भी सूरत में पार्टी अध्यक्ष के पद पर नहीं रहेंगे, लिहाज़ा पार्टी जल्द ही उनका विकल्प चुन ले।
नहीं माने राहुल गाँधी, कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफ़ा
- देश
- |
- 3 Jul, 2019
राहुल गाँधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़े को लेकर सस्पेंस ख़त्म कर दिया है। राहुल ने कहा है कि अब वह पार्टी के अध्यक्ष नहीं हैं।
