आप बीजेपी से कुछ भी पूछिए, वे पीछे मुड़कर देखेंगे और दोष मढ़ देंगे,उनसे पूछिए कि ट्रेन दुर्घटना कैसे हुई, वे बात करेंगे कि 50 साल पहले कांग्रेस ने क्या किया था - राहुल गांधी pic.twitter.com/WTJgVcNklJ
— Sandeep Singh (@ActivistSandeep) June 5, 2023
आरएसएस-भाजपा की यही मुश्किल है, वे अतीत में देखते हैंः राहुल गांधी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस "भविष्य को देखने में असमर्थ हैं" और केवल अतीत के बारे में बात कर सकते हैं। राहुल इस समय अमेरिका में हैं। रविवार देर रात उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित किया।

राहुल गांधी रविवार रात को यूएस में भारतीय समुदाय के बीच।