विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ द्वारा भारत में कोरोना से 47 लाख मौत होने का आँकड़ा बताए जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कोरोना से मौत के आधिकारिक आँकड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोरोना महामारी से 47 लाख भारतीयों की मौत हुई थी, न कि सरकार द्वारा दावा किए गए 4.8 लाख भारतीयों की।