संसद में हर बहस का संसद टीवी लाइव प्रसारण करता है। इसके बावजूद विपक्षी सांसदों के बयान को सत्ता पक्ष तोड़मरोड़ कर पेश करने की कोशिश करता है। लेकिन टीवी के वीडियो फुटेज सारी बातों को झुठला देते हैं। लोकसभा जब सोमवार 1 जुलाई को दोपहर बाद फिर से शुरू हुई तो नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा- जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे "केवल हिंसा, नफरत और झूठ के बारे में बात करते हैं"। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी के भाषण को बीच में रोकते हुए कहा कि पूरे हिंदू समुदाय को "हिंसक" बताना एक गंभीर मामला है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी से माफी की मांग की। इसके बाद राहुल ने जो जवाब दिया है। वो सुनने लायक है। नीचे संसद टीवी का वीडियो फुटेज देखिए-