कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है। राहुल ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘मोदी सरकार ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतें ‘अनलॉक’ कर दी हैं।’
मोदी सरकार ने कोरोना और पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों को 'अनलॉक' कर दिया: राहुल
- देश
- |
- 24 Jun, 2020
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है।

राहुल ने अपने ट्वीट में एक ग्राफ़ भी अटैच किया है, जिसमें दिखाया गया है कि 1 जून को शुरू हुए अनलॉक के बाद किस तरह पेट्रोल और डीजल की क़ीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। साथ ही ग्राफ़ में यह भी दिखाया गया है कि 1 जून के बाद कितनी तेज़ी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं।
राहुल का इशारा कोरोना संक्रमण के मामलों के साढ़े चार लाख से ऊपर चले जाने पर है। साथ ही बीते दो हफ़्ते से पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं और दिल्ली में हालात ये हो गए हैं कि बुधवार को पेट्रोल की क़ीमत 79.76 रुपये प्रति लीटर थी और डीजल उससे आगे निकलते हुए 79.88 रुपये प्रति लीटर बिका।