रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने न केवल सीमा से सटे पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर कार्रवाई की, बल्कि उनकी धमक का अहसास पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय रावलपिंडी तक हुआ। यह बयान भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को घोषित युद्धविराम के एक दिन बाद आया है। दोनों देशों ने शनिवार को युद्धविराम समझौते की घोषणा की थी।

राजनाथ सिंह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का ज़िक्र करते हुए कहा, 'भारतीय सशस्त्र बलों ने शौर्य, पराक्रम और संयम के साथ पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर करारा जवाब दिया। हमने यह दिखा दिया कि भारत न केवल शक्तिशाली है, बल्कि वह आतंकवाद के निर्यात को बर्दाश्त नहीं करेगा।' उन्होंने यह भी साफ़ किया कि भारत ने अपनी कार्रवाइयों में संयम बरता, लेकिन आतंकवादियों और उनके समर्थकों को सुरक्षित नहीं रहने दिया जाएगा।