रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को साफ़ संदेश दिया है कि भारत पाकिस्तान के परमाणु ब्लैकमेल के आगे कभी नहीं झुकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आईएमएफ़ के कर्ज का इस्तेमाल पाकिस्तान निश्चित तौर पर आतंकवाद की फंडिंग के लिए करेगा। उन्होंने कहा है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी खत्म नहीं हुआ है और यह सिर्फ एक 'ट्रेलर' था। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो भारत 'पूरी पिक्चर' दुनिया को दिखाएगा। उनका यह बयान हाल के भारत-पाकिस्तान तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद आया है।
राजनाथ सिंह शुक्रवार को गुजरात के भुज वायु सेना स्टेशन पर भारतीय वायु सेना के जवानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भारतीय वायु सेना की तारीफ़ करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन में केवल 23 मिनट में पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को कुचल दिया गया। उन्होंने जवानों की प्रशंसा में कहा, 'जितने समय में लोग नाश्ता करते हैं, उतने समय में आपने दुश्मनों का सफाया कर दिया।'