10 जून को होने वाले राज्यसभा के चुनाव के लिए कई राजनीतिक दलों ने अपने विधायकों को रिजॉर्ट में ठहराया हुआ है। इन दलों में कांग्रेस से लेकर बीजेपी और शिवसेना से लेकर एनसीपी तक शामिल हैं।
राज्यसभा चुनाव 2022: जोरों पर है ‘रिजॉर्ट पॉलिटिक्स’
- देश
- |
- 8 Jun, 2022
देश की सियासत में इन दिनों फिर से ‘रिजॉर्ट पॉलिटिक्स’ की चर्चा है। राज्यसभा चुनाव में यह परवान चढ़ गई है। लेकिन क्यों?

साफ है कि ऐसा अपने विधायकों को दूसरी पार्टियों के जाल में फंसने से बचाने के लिए किया गया है। बीते कुछ सालों में ‘रिजॉर्ट पॉलिटिक्स’ का शब्द बेहद प्रचलित हो गया है। राज्यसभा की 57 सीटों के लिए चुनाव होना था लेकिन 41 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। बची हुई 16 सीटों पर जोरदार लड़ाई है और इसमें एक-एक विधायक का वोट बेहद अहम है।
बची हुई सीटों में से महाराष्ट्र में 6 सीटों पर, कर्नाटक में 4 सीटों पर हरियाणा में 2 सीटों पर और राजस्थान में 4 सीटों पर राज्यसभा का चुनाव होना है।