सीबीआई ने 100 करोड़ रुपये में राज्यसभा सीट दिलाने का वादा करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सीबीआई ने इस संबंध में एक शख्स को पकड़ा है, जो पैसे के लेनदेन में शामिल था। एनडीटीवी के मुताबिक, सीबीआई के अफ़सर पिछले कई हफ्तों से फोन इंटरसेप्ट के जरिए कुछ कॉल सुन रहे थे।
राज्यसभा सीट के लिए 100 करोड़ मांगने वाला रैकेट पकड़ा
- देश
- |
- 25 Jul, 2022

कौन-कौन लोग इस रैकेट में शामिल हैं और ये किस तरह अपने काम को अंजाम देते थे?

रैकेट में शामिल लोग 100 करोड़ में राज्यपाल का पद दिलाने का भी वादा करते थे।
इस मामले में सीबीआई के रडार पर चार लोग हैं और इनकी पहचान महाराष्ट्र निवासी कर्मलाकर प्रेमकुमार बांदगर, कर्नाटक निवासी रवींद्र विट्ठल नाइक, दिल्ली निवासी महेंद्र पाल अरोड़ा और अभिषेक बूरा के रूप में हुई है।























