ऐसे में जब केंद्र सरकार ने किसानों की ज़्यादातर माँगे मानने का भरोसा दिया है, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि 'जब तक हर माँग मान नहीं ली जाती, हम यहीं रहेंगे।'
राकेश टिकैत : जब तक सभी माँगें मान नहीं ली जातीं, हम यहीं रहेंगे
- देश
- |
- 7 Dec, 2021
क्या किसान नेता राकेश टिकैत ने अपना रवैय सख़्त कर लिया है? वे क्यों कह रहे हैं कि जब तक हर मांग नहीं मानी जाती, वे वहीं रहेंगे?

उन्होंने मंगलवार की शाम कहा, "सभी चीजों का हल निकलने तक कोई घर नहीं जा रहा है।"
राकेश टिकैत ने कहा- "हमारा आंदोलन कहीं नहीं जा रहा है। हम यहीं रहेंगे।"