किसान आंदोलन के प्रमुख चेहरे बनकर उभरे राकेश टिकैत ने सरकार को चेताया है कि अब किसान संसद घेरेंगे। किसान महापंचायतों के जरिये कई राज्यों की किसान सियासत को नाप रहे टिकैत के बयान सरकार को चेतावनी देने वाले और धारदार होने लगे हैं। टिकैत मंगलवार को राजस्थान के सीकर में आयोजित किसान महापंचायत में पहुंचे थे। यहां भी बाक़ी महापंचायतों की ही तरह अच्छी-खासी भीड़ जुटी।
दिल्ली सुन ले, 40 लाख ट्रैक्टर्स के साथ संसद घेरेंगे: टिकैत
- देश
- |
- 24 Feb, 2021
किसान आंदोलन के प्रमुख चेहरे बनकर उभरे राकेश टिकैत ने सरकार को चेताया है कि अब किसान संसद घेरेंगे।

टिकैत ने मंच से कहा, “किसान का ट्रैक्टर तो टैंक ही है, दिल्ली की चमचमाती सड़कों पर किसान का ट्रैक्टर चलेगा। इन्होंने लाल किले का नाम लिया, लाल किला तो भूतों का घर है, दिल्ली कान खोलकर सुन ले, अगली कॉल संसद की होगी और कहकर जाएंगे, हमारे साथ 4 लाख नहीं 40 लाख ट्रैक्टर जाएंगे।”