दिल्ली पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा ने रैनबैक्सी और रेलिगेयर अंटरप्राइजेज के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह को कथित धोखाधड़ी के मामले में गिरफ़्तार किया है। यह 740 करोड़ रुपये के हेरफेर का मामला है। शिविंदर के बड़े भाई मालविंदर के ख़िलाफ़ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। दिसंबर में रेलिगेयर फिनवेस्ट के एक सीनियर मैनेजर की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एफ़आईआर दर्ज की थी। इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सिंह ब्रदर्स ने सह-आरोपियों से साँठगाँठ कर 2016 में वित्तीय घोटाला किया।