loader

विवाद बढ़ने पर बैकफ़ुट पर आये रविशंकर प्रसाद, वापस लिया बयान

आर्थिक मंदी को फ़िल्मों की कमाई से जोड़ने को लेकर दिये गये बयान पर विवाद बढ़ने के बाद केंद्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को बैकफ़ुट पर आना पड़ा है। कांग्रेस ने इसे लेकर जोरदार पलटवार किया था और कहा था कि केंद्रीय मंत्री का बयान बेहद ही असंवेदनशील है। 

क़ानून मंत्री ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि मुंबई में दिये गये उनके 3 फ़िल्मों के 120 करोड़ रुपये कमाने वाला बयान पूरी तरह सही था और तर्क पर आधारित था। प्रसाद के मुताबिक़, उन्होंने मुंबई में कहा था कि, ‘हम अपनी फ़िल्म इंडस्ट्री पर गर्व करते हैं जो लाखों लोगों को रोज़गार देती है।’ क़ानून मंत्री ने कहा कि प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान उन्होंने अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सरकार द्वारा उठाये गये क़दमों के बारे में बात की थी और कहा था कि मोदी सरकार आम आदमी की भावनाओं का हमेशा ख्याल रखती है। 

ताज़ा ख़बरें

प्रसाद ने कहा कि उनके बयान का पूरा वीडियो उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर मौजूद है। क़ानून मंत्री ने कहा, ‘मुझे इसके लिए अफ़सोस है कि मेरे बयान का एक हिस्सा उठा लिया गया और इसे संदर्भ से बाहर दिखाकर ग़लत तरीक़े से पेश किया गया। एक संवेदनशील इंसान होने के नाते, मैं अपना बयान वापस लेता हूँ।’ 

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शनिवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान देश में आर्थिक मंदी को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को नेशनल हॉली डे वाले दिन तीन फ़िल्में रिलीज हुईं और एक दिन में इन तीन फ़िल्मों ने 120 करोड़ का कारोबार किया। प्रसाद ने इन फ़िल्मों के नाम वॉर, जोकर और सायरा बताये। इसके बाद वह ऐसे हंसे जैसे उन लोगों को मजाक उड़ा रहे हों जो लोग सरकार को बार-बार बता रहे हैं कि आर्थिक मोर्चे पर हालात ख़राब हैं और सरकार इस पर ध्यान दे। प्रसाद ने हंसते हुए कहा कि जब देश में इकॉनमी की हालत अच्छी है तभी तो एक दिन में 120 करोड़ रुपये का रिटर्न आता है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर कहा था कि जब लोगों की नौकरियां जा रही हैं और फ़ैक्ट्रियां बंद हो रही हैं, ऐसे समय में सरकार आर्थिक मंदी को ग़लत साबित करने के लिये फ़िल्मों की कमाई की बात कर रही है। सुप्रिया ने कहा था कि विकास दर लगातार गिर रही है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से पूछा था कि जब लोगों का भविष्य दांव पर हो तो क्या उन्हें फ़िल्म देखने चले जाना चाहिए। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें