रिलायंस का वनतारा चिड़ियाघर क्या 200 सवालों के जवाब दे पाएगा। वनतारा पर लगे आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई थी। उसने वनतारा के खिलाफ जांच के लिए एनिमल रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर के मैनेजमेंट को लेकर ये सवाल की सूची तैयार कर ली है । इन सवालों में पैसे के लेन-देन, जानवरों की विदेश से खरीद, वन्यजीव और ज़ू से जुड़े नियमों का पालन, रहने की सुविधाएँ, और देश के अंदर या विदेश से जानवर लाने-ले जाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जवाब माँगे गए हैं ।
रिलायंस के वनतारा चिड़ियाघर से सुप्रीम कमेटी के 200 सवाल, जवाब मिलेंगे?
- देश
- |

- |
- 10 Sep, 2025

Reliance Vantara Controversy: सुप्रीम कोर्ट की SIT ने रिलायंस के वनतारा चिड़ियाघर से 200 सवाल पूछे हैं। जिसमें वित्तीय अनियमितताओं, जानवरों के साथ दुर्व्यवहार और वन्यजीव कानूनों के उल्लंघन के आरोप शामिल हैं।

वनतारा चिड़ियाघर जामनगर में पीएम मोदी के साथ अनंत अंबानी का फाइल फोटो





















