रिलायंस का वनतारा चिड़ियाघर क्या 200 सवालों के जवाब दे पाएगा। वनतारा पर लगे आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई थी। उसने वनतारा के खिलाफ जांच के लिए एनिमल रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर के मैनेजमेंट को लेकर ये सवाल की सूची तैयार कर ली है । इन सवालों में पैसे के लेन-देन, जानवरों की विदेश से खरीद, वन्यजीव और ज़ू से जुड़े नियमों का पालन, रहने की सुविधाएँ, और देश के अंदर या विदेश से जानवर लाने-ले जाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जवाब माँगे गए हैं ।