दिल्ली के बॉर्डर्स पर चल रहे किसानों के आंदोलन को लेकर मोदी सरकार के अलावा बीजेपी के मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के अंदर भी बेचैनी दिख रही है। मोदी सरकार के सामने चुनौती बन चुके किसान आंदोलन को लेकर संघ के सर कार्यवाह भैया जी जोशी ने कहा है कि किसी भी आंदोलन का लंबा चलना ठीक नहीं है। भैया जी जोशी आरएसएस में संघ प्रमुख मोहन भागवत के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
किसी भी आंदोलन का लंबा चलना समाज के लिए ठीक नहीं: आरएसएस
- देश
- |
- 21 Jan, 2021
दिल्ली के बॉर्डर्स पर चल रहे किसानों के आंदोलन को लेकर मोदी सरकार के अलावा बीजेपी के मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के अंदर भी बेचैनी दिख रही है।

भैया जी जोशी ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए इंटरव्यू में किसानों के आंदोलन को लेकर कहा है कि यह संभव नहीं है कि किसी भी संगठन की सभी मांगों को मान लिया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी आंदोलन में सरकार और संगठन के बीच उस बिंदु की तलाश करनी चाहिए जहां पर दोनों सहमत हों और आंदोलन ख़त्म हो सकता हो।