आरोपी प्रिंस पांडे
पुलिस के मुताबिक पांडे 22 जुलाई को फतेहपुर बेरी इलाके में रहने वाली अपनी मौसी के साथ दिल्ली पहुंचा था। पांडे के पिता मध्य प्रदेश के एक सरकारी अस्पताल में ड्राइवर के रूप में कार्यरत हैं और उसकी माँ एक गृहिणी है।
पुलिस ने कहा कि इस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है। पांडे से पहाड़गंज पुलिस के अलावा स्पेशल सेल और स्पेशल ब्रांच स्टाफ पुलिस पूछताछ कर रही है।