आर्यन ख़ान मामले की जाँच अब एनसीबी दिल्ली की एसआईटी को क्यों दिया गया? समीर वानखेड़े को आर्यन ख़ान सहित ड्रग्स से जुड़े छह मामलों से क्यों हटाया गया?
जैन ने कहा कि महाराष्ट्र जोन के कुल 6 मामलों की अब दिल्ली की एसआईटी टीम जांच करेगी, जिसमें आर्यन खान का मामला और 5 अन्य मामले शामिल हैं। यह फ़ैसला दिल्ली एनसीबी के बड़े अधिकारियों ने लिया है।
मैं आर्यन ख़ान ड्रग्स केस का जांच अधिकारी था ही नहीं, मैं सिर्फ आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच सुपरवाइज कर रहा था। ऐसे में मुझे जांच से हटाने का कोई मतलब ही नहीं बनता है।