जब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की गारंटी नहीं दी जाती, तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती और आन्दोलनकारी किसानों पर लगे मामले वापस नहीं लिए जाते, आन्दोलन जारी रहेगा।
29 नवंबर को किसानों का संसद मार्च, जारी रहेगा आन्दोलन
- देश
- |
- 21 Nov, 2021
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख कर माँग की जाएगी कि एमएसपी पर बनने वाली समिति के बारे में स्थिति साफ करें।

लगभग एक साल तक तीन कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आन्दोलन चलाने वाले संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को बैठक के बाद यह एलान किया।
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को इन विवादास्पद तीन कृषि क़ानूनों को रद्द करने का एलान कर दिया। लेकिन किसानों का कहना है जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होती, वे धरने पर बैठे रहेंगे। बता दें कि दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश व हरियाणा के इलाक़ों में किसान लगभग एक साल से धरने पर बैठे हुए हैं। इनकी संख्या घटती-बढ़ती रही है, पर धरना आज भी जारी है।