दिल्ली में जेल में बंद आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने चार्जशीट पेश कर दी है। हालांकि सत्येंद्र जैन आरोपों से इनकार करते रहे हैं लेकिन चार्जशीट में बताया गया कि कैसे एक शिक्षण संस्था के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की गई।
सत्येंद्र जैन इस तरह करते थे मनी लॉन्ड्रिंगः ईडी चार्जशीट
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 8 Feb, 2023
आरोपों में घिरे और जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के मामले में ईडी ने चार्जशीट पेश की है। चार्जशीट में बताया गया है कि वो कौन सी संस्था है, जिसके जरिए सत्येंद्र जैन मनी लान्ड्रिंग करते थे।

ईडी चार्जशीट के मुताबिक 2018 में मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन से जुड़ी कुछ कंपनियों ने कथित तौर पर 16 करोड़ रुपये से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग की थी। जिसमें से 1 करोड़ रुपये दिल्ली में प्रेसीडियम स्कूलों के जरिए पैसे को इधर-उधर किया गया था। जैन को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने चार्जशीट के हवाले से आज बुधवार को एक खबर प्रकाशित की है।
- Arvind Kejriwal
- ED
- Satyendar Jain
- Aap Delhi