जिस सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में पिंजरे में बंद तोते की छवि से बाहर निकलने की नसीहत दी थी उसको हाई कोर्ट के लिए इस्तेमाल की गई भाषा को लेकर फिर से फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने तो इस बार अवमानना की चेतावनी तक दे डाली।
सीबीआई की फिर हुई फ़ज़ीहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अवमानना की चेतावनी
- देश
- |
- 20 Sep, 2024
पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा से जुड़े मामले में सीबीआई ने अदालत को लेकर ही ऐसी टिप्पणी कर दी कि सुप्रीम कोर्ट को उसको चेतावनी देनी पड़ी। जानिए, अदालत ने क्या कहा।

दरअसल, सीबीआई ने एक याचिका लगाई थी जिसमें 2021 के बंगाल चुनाव के बाद हुई हिंसा से जुड़े मामलों की सुनवाई राज्य के बाहर करने की मांग की गई थी। सीबीआई ने गवाहों को डराने-धमकाने की आशंका का हवाला देते हुए दिसंबर में इन मामलों को स्थानांतरित करने के लिए याचिका दायर की थी। सीबीआई ने उस याचिका में कहा था कि '(बंगाल में) अदालतों में व्याप्त शत्रुतापूर्ण माहौल' है और इसलिए केस को कहीं और स्थानांतरित कर दिया जाए। इसी बात को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नाराज़गी जताई।