जिस 2002 के गुजरात दंगा मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी ने सभी आरोपियों को क्लीन चिट दी थी उस मामले में फिर से सुनवाई शुरू हुई है। यह सुनवाई ज़ाकिया जाफरी और 'सिटिज़न फोर जस्टिस एंड पीस' नाम की संस्था द्वारा सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर हो रही है। जाकिया ने गुजरात दंगे में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य अधिकारियों को एसआईटी की ओर से दी गई क्लीन चिट के ख़िलाफ़ याचिका दायर की है। जाकिया दिवंगत कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी की पत्नी हैं। एहसान की अहमदाबाद में गुलबर्ग सोसाइटी में हत्या कर दी गई थी।