भारतीय क्रिकेट टीम में चयन को लेकर फिर बड़ा विवाद हो गया है। सरफराज खान को इंडिया ए टीम में भी शामिल नहीं किए जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने पूछा है कि क्या सरनेम की वजह से सरफराज़ को नहीं चुना गया? उनके इस बयान को धार्मिक आधार पर भेदभाव वाला आरोप लगाने के तौर पर देखा गया। एक दिन पहले ही असदुद्दीन ओवैसी ने भी इंडियन एक्सप्रेस की ऐसी ही रिपोर्ट को साझा किया था जिसमें उनका चयन नहीं होने को लेकर सवाल उठाया गया है। बीजेपी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और आरोप लगाया है कि कांग्रेस की इस तरह की मानसिकता बाँटने वाली है और भारतीय क्रिकेट टीम को धार्मिक आधार पर बाँटने की कोशिश की जा रही है।
सरफराज खान को क्रिकेट टीम में शामिल नहीं करने पर शमा मोहम्मद ने पूछा- सरनेम वजह है?
- देश
- |
- 22 Oct, 2025
क्रिकेटर सरफराज खान को इंडिया ए टीम में शामिल न किए जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने पूछा- क्या सरनेम वजह है? बीजेपी ने इसे 'विभाजनकारी राजनीति' बताया और कांग्रेस पर निशाना साधा।

शमा मोहम्मद और सरफराज खान
इस पर ताज़ा विवाद की शुरुआत तब हुई जब भारतीय क्रिकेट टीम की चयन प्रक्रिया में धार्मिक पूर्वाग्रह का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शामा मोहम्मद ने बुधवार को मुख्य कोच गौतम गंभीर पर तीखा हमला किया। उन्होंने मुंबई के प्रतिभाशाली बल्लेबाज सरफराज खान को सीनियर नेशनल टीम के असाइनमेंट्स के लिए न चुने जाने की आलोचना की। उन्होंने ट्वीट किया, 'क्या सरफराज खान को उनके सरनेम की वजह से नहीं चुना गया! सिर्फ़ पूछ रही हूँ। हमें पता है कि गौतम गंभीर इस मामले में क्या सोचते हैं।' बता दें कि गौतम गंभीर पहले भारतीय जनता पार्टी में रह चुके हैं।