महाराष्ट्र के प्रमुख नेता और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने आज पीएम मोदी से मिलकर विपक्षी नेताओं पर ईडी के छापों का मामला उठाया।


ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत और आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के एक रिश्तेदार की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई हाल ही में की है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के नेता, महाराष्ट्र के अन्य नेताओं पर भी कार्रवाई की है।