कांग्रेस में नेतृत्व के संकट को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। कई पार्टी नेता स्थायी अध्यक्ष न होने का मसला उठा चुके हैं और मांग कर चुके हैं कि पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव जल्द से जल्द होना चाहिए। अब पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा है कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर बनी अनिश्चितता को हमें दूर करना होगा और पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिये ऐसा करना ज़रूरी है।
कांग्रेस जल्द सुलझाए नेतृत्व का मुद्दा, भटकी हुई पार्टी की बन रही छवि: थरूर
- देश
- |
- 24 Feb, 2020
कांग्रेस अध्यक्ष का मसला लगातार पेचीदा होता जा रहा है। राहुल गाँधी पार्टी की कमान संभालने के लिये तैयार नहीं हैं और पार्टी नेता जल्द से जल्द स्थायी अध्यक्ष का चुनाव करने की मांग कर रहे हैं।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिये इंटरव्यू में शशि थरूर ने कहा है कि यह राहुल गांधी पर निर्भर करता है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव स्वीकार करते हैं या नहीं लेकिन अगर वह अपने रुख में बदलाव नहीं लाते हैं तो पार्टी को सक्रिय और पूर्णकालिक नेतृत्व ढूंढने की ज़रूरत है और तभी पार्टी आगे बढ़ सकती है।