दुबई में रविवार को क्रिकेट एशिया कप के तहते होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के खिलाफ विरोध तेज हो चुका है। पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद शहीदों और पीड़ितों के सम्मान में लोग मैच का बहिष्कार कर रहे हैं। शिवसेना यूबीटी, आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम जैसी विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। सड़कों पर प्रदर्शन, पुतला दहन और क्लबों का बहिष्कार हो रहा है। सोशल मीडिया से सड़कों तक विरोध हो रहा है और मोदी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। शिवसेना यूबीटी ने कहा है कि आतंकी हमला करने वाले देश के साथ मैच कैसे खेला जा सकता है।
भारत-पाक मैच से पहले प्रदर्शन- 'ख़ून-पानी साथ नहीं बह सकते तो ख़ून-क्रिकेट साथ कैसे'
- देश
- |
- 14 Sep, 2025
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से पहले सोशल मीडिया से सड़क तक विरोध तेज़ हो गया है। लोगों ने सवाल उठाया है कि जब ख़ून और पानी साथ नहीं बह सकते तो क्रिकेट कैसे खेला जा सकता है। जानें विवाद की पूरी कहानी।

भारत-पाक मैच से पहले विरोध
शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा है, 'पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना देशद्रोह और बेशर्मी की पराकाष्ठा है। पहलगाम की 26 महिलाओं का सिंदूर मिटा, उनका दुख खत्म नहीं हुआ और आप पाकिस्तान से क्रिकेट खेल रहे हैं। पानी और खून साथ नहीं बह सकता, तो खून और क्रिकेट साथ कैसे चल सकता है?' उद्धव ठाकरे ने भी यही बात दोहराई है और मैच के बहिष्कार करने की घोषणा की है।