दुबई में रविवार को क्रिकेट एशिया कप के तहते होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के खिलाफ विरोध तेज हो चुका है। पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद शहीदों और पीड़ितों के सम्मान में लोग मैच का बहिष्कार कर रहे हैं। शिवसेना यूबीटी, आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम जैसी विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। सड़कों पर प्रदर्शन, पुतला दहन और क्लबों का बहिष्कार हो रहा है। सोशल मीडिया से सड़कों तक विरोध हो रहा है और मोदी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। शिवसेना यूबीटी ने कहा है कि आतंकी हमला करने वाले देश के साथ मैच कैसे खेला जा सकता है।