श्रद्धा मर्डर केस में शनिवार को आफताब पूनावाला का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वो अपने घर के पास एक बैग के साथ घूमता पाया गया। दिल्ली पुलिस को शक है कि इस बैग में श्रद्धा के शव के टुकड़े जरूर रहेंगे। इस तरह यह सीसीटीवी फुटेज भी एक महत्वपूर्ण सबूत बन गया है। उधर, दिल्ली पुलिस आज शनिवार को आफताब पूनावाला को महरौली के जंगलों में लेकर गई थी, जहां उसे श्रद्धा के शव के दो टुकड़े और मिले। उन टुकड़ों को फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है।
श्रद्धा मर्डर केसः CCTV फुटेज, शव के दो टुकड़े और मिले
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
श्रद्धा मर्डर केस में मुलजिम आफताब पूनावाला का सीसीटीवी फुटेज शनिवार को सामने आया है। उसमें आफताब एक बैग टांगे घूमता दिख रहा है। पुलिस का मानना है कि बैग में श्रद्धा के शव के टुकड़े रहे होंगे। पुलिस के लिए सीसीटीवी फुटेज महत्वपूर्ण सबूत हो सकता है। इस बीच श्रद्धा के शव के दो टुकड़े शनिवार को बरामद हुए। लीजिए, पूरी जानकारीः
