केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन को आख़िरकार जमानत मिल गई। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कप्पन को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा उनके खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम मामले में भी बेल दे दी। इस आदेश के साथ ही अब कप्पन के जल्द ही जेल से रिहा होने की संभावना है। सितंबर महीने में सुप्रीम कोर्ट ने अन्य सभी मामले में उन्हें जमानत दे दी थी, लेकिन ईडी के एक केस के चलते उन्हें जेल में ही रहना पड़ा था।
यूपी जेल में 2 साल से बंद कप्पन को मिली जमानत, रिहा होंगे!
- देश
- |
- 23 Dec, 2022
दो साल पहले हाथरस जाने के दौरान रास्ते में ही गिरफ़्तार कर लिए पत्रकार सिद्दीक कप्पन सितंबर महीने में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी आख़िर जेल से रिहा क्यों नहीं हो पाए थे? जानिए, अब क्यों रिहा होंगे।

कप्पन ने लखनऊ की एक अदालत द्वारा जमानत नामंजूर किए जाने के बाद उच्च न्यायालय का रुख किया था। लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार अब जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की सिंगल जज बेंच ने उन्हें जमानत दे दी।