केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन को आख़िरकार जमानत मिल गई। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कप्पन को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा उनके खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम मामले में भी बेल दे दी। इस आदेश के साथ ही अब कप्पन के जल्द ही जेल से रिहा होने की संभावना है। सितंबर महीने में सुप्रीम कोर्ट ने अन्य सभी मामले में उन्हें जमानत दे दी थी, लेकिन ईडी के एक केस के चलते उन्हें जेल में ही रहना पड़ा था।