मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के जिस पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को कोसने का कोई मौक़ा नहीं चूकते हैं उसी नेहरू के लोकतंत्र के विचार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने तारीफ़ की है। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने 'सिटी-स्टेट में लोकतंत्र को कैसे काम करना चाहिए', इस पर संसद में भावुक बहस के दौरान आज़ादी और देश के निर्माण में जवाहरलाल नेहरू के योगदान का ज़िक्र किया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री के भाषण की उस क्लिप को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है, 'सिंगापुर के पीएम ने लोकतंत्र को कैसे काम करना चाहिए, इस पर बहस के दौरान नेहरू का ज़िक्र किया, जबकि हमारे प्रधानमंत्री संसद के अंदर और बाहर हर समय नेहरू को बदनाम करते रहते हैं।'