25 साल बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर ‘सास भी कभी बहू थी’ के रिबूट में तुलसी बनकर टीवी पर लौट रही हैं। इस खबर के बाद ये सवाल उठ रहा है कि - क्या स्मृति ईरानी का राजनीतिक करियर अब खत्म हो चुका है? आखिर स्मृति ईरानी अब एक्टिंग की दुनिया में वापस क्यों लौट रही हैं? क्या इसके पीछे कोई बड़ी वजह है?


सास भी कभी बहू थी वो शो था, जिसने 2000 के दशक में भारतीय टेलीविजन पर तहलका मचा दिया था। टीवी पर्दे पर तुलसी और मिहीर यानी कि स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय की जोड़ी ने हर घर में और हर दिल में जगह बनाई थी। ये शो सिर्फ एक ड्रामा नहीं था, बल्कि एक भावना था, जो परिवारों को एक साथ टीवी के सामने लाता था।