किसान आंदोलन के समर्थन में पर्यावरणविद ग्रेटा तनबर्ग (थनबर्ग) और पॉप स्टार रियाना (रिहाना) के ट्वीट करने के बाद मोदी सरकार के मंत्रियों और बीजेपी के नेताओं ने इसे भारत के अंदरुनी मामलों में दख़ल और देश के ख़िलाफ़ साज़िश बताया। बॉलीवुड की कई हस्तियों से लेकर खेल जगत के सितारों ने भी सरकार के सुर में सुर मिलाया लेकिन बॉलीवुड में ही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सरकार की राय से इत्तेफ़ाक नहीं रखते।
हेट स्पीच, इंटरनेट बैन, पत्रकारों के उत्पीड़न पर मुखर हुईं सोनाक्षी
- देश
- |
- 5 Feb, 2021
बॉलीवुड की कई हस्तियों से लेकर खेल जगत के सितारों ने भी सरकार के सुर में सुर मिलाया लेकिन बॉलीवुड में ही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सरकार की राय से इत्तेफ़ाक नहीं रखते।

बात हो रही है बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा की। सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर खुलकर अपनी बात को रखा है।
सोनाक्षी ने लिखा है, ‘मानवाधिकारों के उल्लंघन, इंटरनेट और अभिव्यक्ति की आज़ादी को कुचलने, हेट स्पीच और ताक़त का ग़लत इस्तेमाल करने को लेकर आवाज़ उठ रही है।’