सोनम वांगचुक की पत्नी डॉ. गीतांजलि अंगमो ने सुप्रीम कोर्ट में एक संशोधन याचिका दाखिल कर एनएसए हिरासत को चुनौती दी है। वांगचुक को हाल ही में लद्दाख में हुए प्रदर्शनों के दौरान हिंसा भड़कने के बाद गिरफ्तार किया गया था। अंगमो का कहना है कि हिरासत का आदेश क़ानूनी रूप से ग़लत है, क्योंकि यह पुरानी और बेकार एफ़आईआर, ग़ैर-ज़रूरी सामग्री और झूठे बयानों पर आधारित है। अंगमो ने सोनम वांगचुक की हिरासत को उनके असहमति के लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकार को रोकने का एक सोचा-समझा प्रयास करार दिया है।