कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और कथित असंतुष्टों की शनिवार को हुई उच्च-स्तरीय बैठक और उसमें 'सबकी इच्छा के अनुरूप' ज़िम्मेदारी उठाने की राहुल गांधी की रज़ामंदी के बाद सवा सौ साल पुरानी पार्टी में बदलाव के लक्षण दिख रहे हैं। कांग्रेस ने गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के राज्य स्तरीय नेतृत्व समेत पूरी पार्टी में बड़े पैमाने पर बदलाव शुरू कर दिए हैं।