समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने सोमवार को उस समय बड़ा विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के एक बयान को लेकर अपशब्द कह दिया। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने एक दिन पहले कहा था कि उन्होंने भगवान से 2019 में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद का समाधान ढूंढने के लिए प्रार्थन की थी। रामगोपाल यादव से अयोध्या विवाद के संदर्भ में सीजेआई की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी। बाद में जब रामगोपाल के बयान की आलोचना की जाने लगी तो उन्होंने यह कहते हुए अपना बयान वापस ले लिया कि किसी ने भी उनसे मुख्य न्यायाधीश के बारे में कुछ नहीं पूछा था।
सीजेआई के बयान पर रामगोपाल यादव ने अपशब्द कहे? विवाद के बाद यू-टर्न
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने एक दिन पहले कहा था कि उन्होंने भगवान से 2019 में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद का समाधान ढूंढने के लिए प्रार्थन की थी। उनके इस बयान पर कई नेताओं ने बयान दिया। रामगोपाल यादव के बयान पर विवाद हो गया।

फाइल फोटो
मीडियार्मियों के एक सवाल के जवाब में रामगोपाल यादव ने कहा, '...कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। जब भूतों को ज़िंदा करते हो, मुर्दों को जब आप जिंदा करते हो, तो वे भूत बन जाते हैं और न्याय के पीछे पड़ जाते हैं। अब वे कहाँ हैं?...अब आपको बाबरी-मस्जिद और मंदिर दिख रहा है... भूल जाइए, ऐसे सभी ******* ऐसी बातें कहते रहते हैं। क्या मुझे उन पर ध्यान देना चाहिए?'