बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को यह कहकर सनसनी मचा दी कि 'विदेश मंत्रालय और एनएसए कतर के शेखों को मनाने में विफल रहे थे और पीएम मोदी ने खान से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था'। उन्होंने कहा था कि खान की मदद से उन्हें रिहा किया जा सका। हालाँकि, उनके दावे पर सरकार की ओर से कुछ प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन शाहरुख ख़ान की टीम ने स्वामी के दावों को खारिज कर दिया है।
क्या क़तर से भारतीयों को छुड़ाने में शाहरुख ख़ान ने की मदद?
- देश
- |
- 13 Feb, 2024

कतर में जासूसी के आरोप में बंद पूर्व भारतीय नौसेनाकर्मियों को रिहा कराने में क्या बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान सहयोग रहा? जानिए, सुब्रमण्यम स्वामी के दावे पर शाहरुख की टीम ने क्या कहा है।

शाहरुख को यह खंडन इसलिए जारी करना पड़ा क्योंकि मंगलवार को सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया कि सुपरस्टार ने जासूसी के आरोप में पकड़े गए आठ भारतीय नौसेना के दिग्गजों को रिहा करने के लिए कतर सरकार को मनाने में मदद की। उन्होंने यूएई जाने को लेकर पीएम मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'मोदी को सिनेमा स्टार शाहरुख खान को अपने साथ कतर ले जाना चाहिए क्योंकि विदेश मंत्रालय और एनएसए कतर के शेखों को मनाने में विफल रहे थे, मोदी ने खान से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया, और इस तरह हमारे नौसेना अधिकारियों को मुक्त करने के लिए कतर के शेखों से एक महंगा समझौता किया।'





















