कर्नाटक के कॉलेजों में हिजाब बनाम भगवा दुपट्टा विवाद ने उस समय ज़बरदस्त रूप ले लिया जब हिजाब पहने अकेली छात्रा को मांड्या के एक कॉलेज में नारे लगाने वाले, भगवा दुपट्टा पहने लड़कों के एक बड़े समूह ने घेर लिया। वायरल वीडियो में, युवती अपनी स्कूटी पार्क करती है और कॉलेज की इमारत की ओर जाती है, तभी भगवा दुपट्टा पहने छात्र "जय श्री राम" चिल्लाते हैं और उसकी ओर बढ़ते हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस कृत्य की निन्दा कर रहे हैं। लोगों ने माहौल बिगाड़ने का आऱोप बीजेपी पर लगाया है।


इस बीच मांड्या प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज से एक मुस्लिम छात्र और एक भगवा समूह के बीच मारपीट का भी वीडियो सामने आया है।