ऐसे समय जब अदालतों में लंबित पड़े मामलों की तादाद लाखों में है और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है, सुप्रीम कोर्ट कॉलीजियम ने आठ हाई कोर्टों में मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने के लिए नामों की सिफ़ारिश केंद्र सरकार को भेजी है। इसके अलावा पाँच हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों और 17 जजों के तबादले की भी सिफ़ारिश की गई है।