सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई की। अब तक इस मुद्दे पर 10 याचिकाएँ सूचीबद्ध की गई हैं।  

इस क़ानून से देश भर में बड़े पैमाने पर विरोध हो रहा है और इस पर बहस छिड़ गई है। एक तरफ़ जहाँ याचिकाकर्ता इसे मुस्लिम समुदाय के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन और धार्मिक स्वायत्तता पर हमला बता रहे हैं, वहीं केंद्र सरकार इसे पारदर्शिता और बेहतर प्रशासन के लिए ज़रूरी सुधार के रूप में पेश कर रही है। भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार और के.वी. विश्वनाथन की सुप्रीम कोर्ट की पीठ मामलों को सुनवाई की। जानिए, सुनवाई के दौरान क्या-क्या हुआ।