दिल्ली में प्रदूषण के कारण बने बेहद ख़राब हालात को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने अपना हलफ़नामा अदालत के सामने रखा है। इसमें सरकार ने कहा है कि वह वायु प्रदूषण से निपटने के लिए लॉकडाउन लगाने को तैयार है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद प्रदूषण बढ़ गया है। दिवाली पर जमकर पटाखे फोड़े गए जबकि इस पर रोक लगाई गई थी। दिवाली के बाद से दिल्ली और एनसीआर के शहरों में जबरदस्त धुएं का गुबार दिख रहा है।