सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर एक बड़ा आदेश जारी किया है, जिसमें आठ सप्ताह के भीतर सभी आवारा कुत्तों को पकड़कर डॉग शेल्टर में रखने का निर्देश दिया गया है। इस आदेश ने लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं। जहां एक वर्ग इसे राहत की तरह देख रहा है, वहीं दूसरा वर्ग इसे "अव्यवहारिक, अतार्किक और गैरकानूनी" बता रहा है।