सुप्रीम कोर्ट ने अपनी आंखों से देखा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के जरिए नतीजे को बदला जा सकता है। अदालत ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए हरियाणा के पानीपत जिले के बुआना लाखू गांव में हुए सरपंच चुनाव में EVM और अन्य चुनावी रिकॉर्ड को अपने परिसर में मंगवाकर वोटों की पुनर्गणना (रीकाउंटिंग) का आदेश दिया। इस रीकाउंटिंग का परिणाम यह हुआ कि चुनाव का नतीजा पलट गया। भारतीय न्यायिक इतिहास में यह एक ऐतिहासिक घटना है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग ईवीएम से फ्रॉड किए जाने के आरोपों को कई बार खारिज कर चुके हैं।
सुप्रीम कोर्ट के एक्शन ने हरियाणा के EVM फ्रॉड का पर्दाफाश किया, चुनाव का नतीजा ही बदल गया
- देश
- |
- |
- 14 Aug, 2025
EVM Fraud Exposed in Supreme Court: वोट चोरी के आरोपों के बीच ईवीएम की कलई सुप्रीम कोर्ट में खुल गई। EVM पर शुरू से ही फ्रॉड की आशकाएं जताई जाती रहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने खुद देखा कि ईवीएम के जरिए कैसे नतीजे बदल जाते हैं।
