सुप्रीम कोर्ट में फिर से ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की किरकिरी हुई। अदालत ने दो अलग-अलग मामलों में कड़ी फटकार लगाई और कहा कि वह राजनीतिक लड़ाई लड़ने की कोशिश नहीं करे। सीजेआई बीआर गवई ने तो ईडी से यहाँ तक कह दिया कि वह मुँह न खुलवाए नहीं तो उसके ख़िलाफ़ कड़ी टिप्पणियाँ करने को मजबूर होंगे। हाल में हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने लगातार ईडी के ख़िलाफ़ ऐसी ही सख़्त टिप्पणियाँ की हैं।