सुप्रीम कोर्ट में फिर से ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की किरकिरी हुई। अदालत ने दो अलग-अलग मामलों में कड़ी फटकार लगाई और कहा कि वह राजनीतिक लड़ाई लड़ने की कोशिश नहीं करे। सीजेआई बीआर गवई ने तो ईडी से यहाँ तक कह दिया कि वह मुँह न खुलवाए नहीं तो उसके ख़िलाफ़ कड़ी टिप्पणियाँ करने को मजबूर होंगे। हाल में हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने लगातार ईडी के ख़िलाफ़ ऐसी ही सख़्त टिप्पणियाँ की हैं।
ईडी क्या राजनीतिक लड़ाई लड़ रही है? जानें सुप्रीम कोर्ट ने फिर क्यों लगाई फटकार
- देश
- |
- 21 Jul, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। क्या ईडी राजनीतिक लड़ाई का ज़रिया बन गई है? जानें कोर्ट ने क्या कहा और इसका राजनीतिक मतलब क्या है।

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जिन दो मामलों में ईडी के ख़िलाफ़ टिप्पणी की, उसमें से एक मामला कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी को MUDA मामले में दी गई राहत के खिलाफ अपील से जुड़ा है। दूसरा मामला ईडी द्वारा वकीलों को मुवक्किलों को सलाह देने के लिए भेजे गए सम्मन पर स्वतः संज्ञान लेते हुए की गई सुनवाई से जुड़ा है।