loader

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- क़ानून नहीं बचा, देश छोड़ दें तो बेहतर

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी हज़ारों करोड़ रुपये के बकाए को लेकर टेलीकॉम कंपनियों और सरकार पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। इसने कहा है कि क्या इस देश में कोई क़ानून नहीं बचा है? कोर्ट ने तो यहाँ तक कह दिया कि देश में रहने लायक स्थिति नहीं है और बेहतर होगा कि देश छोड़ दें। 

सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी उसके पहले के उस आदेश पर आया है जिसमें इसने टेलीकॉम कंपनियों से 92 हज़ार करोड़ रुपए सरकार को भुगतान करने को कहा था लेकिन इन कंपनियों ने अभी तक भुगतान नहीं किया है। इन कंपनियों के भुगतान की समयसीमा 23 जनवरी थी और ये कंपनियाँ इसको बढ़वाना चाहती थीं। इसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था और सरकार को कहा था कि उन कंपनियों से बकाए के 92000 करोड़ रुपये वसूले जाएँ। 

ताज़ा ख़बरें

अब इस मामले में कोर्ट ने 17 मार्च को भारती एयरटेल, वोडाफ़ोन, एमटीएनएल, बीएसएनएल, रिलायंस कम्युनिकेशन, टाटा टेलीकॉम्युनिकेशन और दूसरी कंपनियों के मैनेजिंग डायरेक्टर्स को कोर्ट में तलब किया है।

लेकिन इससे पहले सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस मामले में टेलीकॉम कंपनियों और सरकार के रवैये पर सख्त नाराज़गी जताई। इस मामले की सुनवाई करने वाली बेंच में जस्टिस अरुण मिश्रा, एस. अब्दुल नज़ीर और जस्टिस शाह शामिल थे। वे वोडाफ़ोन आइडिया, भारती एयरटेल और टाटा टेलीसर्विसेज़ की ओर से दायर की गई याचिका पर सुनवाई कर रहे थे। इस बेंच ने टिप्पणी की, 'मैं ग़ुस्से में हूँ। मुझे लगता है कि मुझे इस अदालत में काम नहीं करना चाहिए।'

बेंच ने कहा, ‘हमने एजीआर मामले में समीक्षा याचिका खारिज कर दी, लेकिन इसके बाद भी एक भी पैसा जमा नहीं किया गया। कुछ तो पैसा जमा किया जाना चाहिए था। देश में जिस तरह से चीजें हो रही हैं, इससे हमारी अंतरआत्मा हिल गई है।’ बता दें कि यहाँ एजीआर का मतबल है एडजस्टेड ग्रोस रेवेन्यू। यही एजीआर के 92000 करोड़ रुपये इन कंपनियों को सरकार को भुगतान करने हैं। टेलीकॉम कंपनियाँ स्पेक्ट्रम इस्तेमाल करने के लिए एजीआर का 3-5 फ़ीसदी और लाइसेंस फ़ीस का 8 फ़ीसदी डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकॉम को देती हैं। बता दें कि कंपनियाँ यह भी चाहती हैं कि एजीआर में सिर्फ़ कोर सेवाओं से आए रेवेन्यू को शामिल किया जाए, जबकि सरकार कहती रही है कि इसमें सभी रेवेन्यू शामिल होंगे। 

सुनवाई के दौरान कंपनियों की दलीलों से ग़ुस्साए बेंच ने कहा, ‘हमें नहीं मालूम कि कौन ये बेतुकी हरकतें कर रहा है, क्या देश में कोई क़ानून नहीं बचा है? बेहतर है कि इस देश में न रहा जाए और देश छोड़ दिया जाए।’

बेंच ने डेस्क अधिकारी पर भी सख्त नाराज़गी जताई।  बेंच ने कहा, 'इस देश की इस व्यवस्था में कैसे काम करना है मुझे बिल्कुल पता नहीं चल रहा है... एक डेस्क अधिकारी अपने आप को जज समझ बैठता है और हमारे आदेश को रोक लेता है। यह डेस्क ऑफ़िसर कौन है? कहाँ है डेस्क ऑफ़िसर?'

कोर्ट ने कहा, 'अधिकारी और कंपनियों के ख़िलाफ़ अवमानना की कार्यवाही शुरू करेंगे...। क्या यह पैसे की ताक़त का नतीजा नहीं है? 

कोर्ट ने यह भी कहा कि एक डेस्क अधिकारी अटॉर्नी जनरल और अन्य संवैधानिक प्राधिकरणों को पत्र लिखकर बता रहा है कि उन्हें दूरसंचार कंपनियों द्वारा बकाये के भुगतान पर जोर नहीं देना चाहिए। कोर्ट ने यहाँ तक कह दिया कि यदि एक डेस्क अधिकारी कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने का दुस्साहस करता है तो फिर कोर्ट को बंद कर दीजिए।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें