सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर हिंसा को लेकर अपडेटेड स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। मणिपुर सरकार से यह  रिपोर्ट दस जुलाई तक मांगी है। सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर सरकार से पूछा है कि राज्य में हालात सामान्य करने के लिए उसकी ओर से क्या कदम उठाए जा रहे हैं। कितने राहत कैंप बनाए गए हैं,  अब तक कितने हथियार बरामद किए गए हैं? 

सुप्रीम कोर्ट मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई कर रहा था। दायर याचिका में आदिवासियों की सुरक्षा सेना से कराने की मांग की है। कोर्ट ने कहा है कि अब इस मामले पर अगली सुनवाई दस जुलाई को होगी।