सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को 2020 दिल्ली दंगों से संबंधित कथित बड़ी साजिश मामले में एक्टिविस्ट शरजील इमाम, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद और तीन अन्य की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई को 31 अक्टूबर तक स्थगित कर दिया। इसी केस में मीरान हैदर, गुलफिशा फातिमा और शिफा उर रहमान की जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही है।